Prachi Digital Publication

Reviews by Authors

You can read here on invaluable reviews of authors published through Prachi Digital Publication.

प्राची डिजिटल पब्लिकेशन साहित्यकारों के लिए एक वरदान है। न केवल कम लागत बल्कि रचनाकार को एक विस्तृत वैचारिक क्षितिज प्रदान करने के लिए भी प्राची डिजिटल पब्लिकेशन का अनवरत सु-प्रयास सराहनीय एवं दूसरे प्रकाशकों के लिए अनुकरणीय भी है। आपकी कार्यशैली में आत्मीयता, त्वरिता एवं क्षमता का अद्भुत सामंजस्य है जो संबंधों को चिरस्थायित्व देगा। अशेष शुभकामनाओं सहित
dr chandrabhal sukumar 1
डॉ. चन्द्रभाल सुकुमार
साहित्यकार एवं पूर्व न्यायाधीश
मैं जिस समय प्राची डिजिटल पब्लिकेशन से जुड़ी उस समय मेरे लिए सही प्रकाशक का चयन बहुत ही मुश्किल था क्योंकि एक दूसरे सेल्फ पब्लिकेशन ने एक रचनाकार के रूप में मुझे आर्थिक हानि से अधिक मानसिक क्षति पहुंचायी थी। मैं दुविधा में थी और किसी दिन फेसबुक से ही प्राची डिजिटल के बारे में पता चला। मैंने बात की। मेरी कहानी संग्रह के लिए मैंने प्रकाशक से कहा। मत रुकना मदालसा मेरी पहली कहानी संग्रह थी जो इस प्रकाशन से आई। मदालसा का प्रिंट और पेपर का रंग मुझे नहीं जंचा मैंने फिर बात की। पुनः सुधार के संग किताब आ गई। इसके बाद चालीस रचनाकारों के संग दोस्ती यारियाँ मनमर्ज़ियाँ आई। बेहतरीन छपाई और पेपर की क्वालिटी सभी किताबों की। वैसा ही जैसा मैं चाहती थी। मेरे लिए सबसे आवश्यक है समय और इस मामले में प्राची डिजिटल को मैं सौ में सौ प्रतिशत नंबर देती हूँ। इसके बाद तुम्हारा प्रेम कास सा हिन्दी पद्य संकलन भी मेरी आई। अब मैं थी मैथिली की रचनाकार और आप उत्तराखंड से। अब मैथिली पद्य संकलन के लिए मैं प्रकाशक ढूंढ रही थी लगा क्यों न प्राची डिजिटल से ही लाएँ। 151 रचनाकारों को संपादित करना मेरे लिए तो आसान नहीं ही था यह प्रकाशक के लिए भी चैलेंज हो गया जिन्होंने पहले मैथिली भाषा पर काम नहीं किया था। मैं बहुत ही बुरी संपादक हूँ, मेरे साथ काम करना आसान नहीं। लेकिन जिस तन्मयता के साथ प्राची डिजिटल ने मैथिली संग्रह को प्रकाशित किया वह काबिले तारीफ़ है। इसके बाद@75 में देशभक्ति पर आधारित कविताओं का संपादन करने का सौभाग्य मिला। इसमें मेरे संग चार और संपादक थे। फिलहाल मेरी चार और किताबें आपके पास है। मजे की बात चारों मैथिली की। हींग राइ, राजनर्तकी, सिहुलिया और कर्मवीर। अब प्रकाशक से अधिक एक छोटे भाई सदृश स्नेह है इस प्रकाशन से। कभी कभी बिना मांगे सुझाव भी देती हूँ, हाँ प्रकाशन संबंधित कई जानकारियाँ भी मिलती। इससे भी बड़ी बात हमारे यहां कुछ लोग इसे मेरा ही प्रकाशन समझते हैं और कितने फोन आते इसके लिए। अंत में एक दिन फेसबुक लाइव पर आकर कहना पड़ा की मात्र एक रचनाकार और संपादक के रूप में प्राची डिजिटल से जुड़ी हूँ। अब इससे अधिक क्या कहूँ। आपकी पारदर्शिता ही आपको शीर्ष पर ले जाएगी। शुभकामनाओं के साथ
deepa mishra
दीपा मिश्रा
वरिष्ठ साहित्यकार
मैने जब अपना प्रथम काव्य "प्राची डिजिटल पब्लिकेशन" मे प्रकाशित कराने के विषय में सोचा तो अनेको प्रश्न मेरे मन में थे कि पता नहीं कैसा अनुभव होगा? कागज़ कैसे होगें? प्रिंटिंग क्वालिटी कैसी होगी? कवर पेज़ पसंद आयेगा कि नहीं? परन्तु जब मेरे हाथों मे मेरा प्रथम काव्य "लम्हों की खामोशियाँ" आई तो मेरी प्रसन्नता की कोई सीमा नहीं थी। मेरी पुस्तक की गुणवत्ता बहुत ही उच्च है। पुस्तक के पृष्ठ भी बहुत उत्तम क्वालिटी के हैं। कवर पेज तो बहुत सुंदर व आकर्षक है। अपना प्रथम काव्य "प्राची डिजिटल पब्लिकेशन" से छपवाकर मैने उचित निर्णय लिया है। मैने अपने परिवार मे भी सबकी राय जाननी चाहिए। सबका उत्तर सकारात्मक था। सबने प्राची पब्लिकेशन की हृदय से प्रशंसा की है।
Shahana Parveen
शाहाना परवीन
लेखिका एवं कवयित्री
प्रत्येक लेखक का एक सपना होता है कि उसकी पुस्तक प्रकाशित हो व उसकी रचनाएँ जन-जन तक पहुंचे तथा अधिक से अधिक पाठक लाभान्वित हों। ठीक इसी प्रकार मेरा भी एक सपना था कि मेरी भी पुस्तक प्रकाशित हो, मैनें इसके लिए प्राची डिजिटल पब्लिकेशन से संपर्क किया तथा पुस्तक प्रकाशन की योजना बनाई। प्राची डिजिटल पब्लिकेशन द्वारा मेरी पहली पुस्तक "नन्ही दुनिया का जादुई सफर" एवं "अंतर्मन की गूँज" प्रकाशित हो चुकी है। पुस्तक उचित मूल्य पर अच्छी क्वालिटी एवं डिजाइन के साथ प्रकाशित हुई है जो उम्मीद से बेहतर थी तथा सैकड़ों लेखकों एवं अधिकारियों द्वारा सराही गई। प्राची डिजिटल पब्लिकेशन अन्य प्रकाशकों की अपेक्षा कम दाम पर अच्छी क्वालिटी की पुस्तकें प्रकाशित करता है जिससे आर्थिक रूप से कमजोर रचनाकारों का भी पुस्तक प्रकाशन का सपना साकार हो रहा है। नये लेखकों को पुस्तक प्रकाशन के लिए मैं प्राची डिजिटल पब्लिकेशन को चुनने की सलाह देता हूँ।
Navneet shukla
नवनीत कुमार शुक्ल
कवि, संपादक एवं शिक्षक
प्राची डिजिटल पब्लिकेशन प्रकाशन के क्षेत्र में मात्र एक संस्था ही नहीं अपितु संवेदना, स्फूर्ति और उत्तम परिणाम का मेल है। प्रकाशक श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट का व्यवहार अति गर्मजोशी पूर्ण एवं अनुकरणीय है। आपका मृदु व्यवहार, आप द्वारा सम्मान देनें का तरीका और कार्यप्रणाली मन मोह लेता है। मै इस प्रकाशन के दो साझा संग्रह का हिस्सा रहा और एक पुस्तक (सितारा) स्वयं का प्रकाशित कराया पूरी टीम को अच्छे कार्य हेतु शुभकामनाएं।
Anurodh Kumar Shirvastav
अनुरोध कुमार श्रीवास्तव
लेखक एवं कवि
इस दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति का कोई ना कोई एक ऐसा सपना होता है, जो उसे बार बार उत्साहित करता रहता है। कभी-कभी तो मनुष्य उस सपने और उद्देश्य को साकार करने के लिए अपना सारा जीवन न्यौछावर कर देता है। आप सोचिए ऐसे सपने को पूरा कराने के लिए कोई स्वयं चलकर आप के पास आ जाये तो आपको कैसा लगेगा। संभवतः आप उसे भगवान मान बैठेंगे। मैं बात कर रहा हूँ, अपने ऐसे ही एक सपने की जिसे पूरा करने में अहम किरदार निभाया है प्राची डिजिटल पब्लिकेशन ने। मैं आपका आभारी हूँ कि आपने कार्य को इस तरीके से पूर्ण किया जैसे कि आप स्वयं का ही यह सपना हो। आपकी सरलता स्वभाव और तय समय से पूर्व ही कार्य को पूर्ण करने की इच्छा शक्ति है। उसकी मैं दाद देता हूँ और नवोदित सृजनकर्ताओं को प्राची प्रकाशन से जुडने की सलाह देता हूँ।
Laxman Singh Tyagi 1
लक्ष्मण सिंह त्यागी 'रीतेश'
कवि, लेखक और शिक्षक
मैं प्रीति चौधरी "मनोरमा" जनपद बुलन्दशहर उत्तरप्रदेश से हूँ। मेरा परम सौभाग्य है जो मुझे प्राची डिजिटल पब्लिकेशन जैसे विश्वसनीय प्रकाशन से जुड़ने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ। हमारी प्रकाशित प्रथम पुस्तक 'यादों के तरु' की गुणवत्ता बहुत ही उच्च है। पुस्तक के पृष्ठों का कागज भी उत्तम है। कवर पेज़ अत्यंत आकर्षक और मनमोहक है। हमारे पास इतने उत्कृष्ट पब्लिकेशन का आभार व्यक्त करने के लिए शब्दों का अभाव पड़ रहा है। यदि हम कहें कि इस प्रकाशन की जितनी प्रशंसा की जाये उतनी कम होगी, तो यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी। भविष्य में भी हम इसी पब्लिकेशन से अपने एकल संग्रह अवश्य प्रकाशित कराएँगे।
Preeti Chaudhary
प्रीति चौधरी "मनोरमा"
कवयित्री, लेखिका एवं शिक्षिका
प्राची डिजिटल पब्लिकेशन एक उत्कृष्ट संस्थान है जो लेखकोंं के सपने को साकार करने में महती भूमिका अदा करते है। आपकी सभी जिज्ञासाओं को तुरंत शांत करने की कोशिश करते है.. जबतक आप पूर्ण रूप से संतुष्ट नहीं हो जाते तबतक ये प्रयास करते हैं। मैने अपनी पहली पुस्तक “नया नया सा एहसास!”इनके सहयोग और मार्गदर्शन से प्रकाशित करा पाया हूँ.. हृदयतल से आभार एवं नमन है श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट जी को जिनके मृदु स्वभाव और अनुभव के साए में मेरी पहली पुस्तक जब मेरे हाथों में आई तो एकपल के लिए यकीन करना मुश्किल था कि यह मेरी ही लिखी हुई पुस्तक है! कवर डिजाईनिंग से लेकर कागज और छपाई की गुणवत्ता बेमिशाल है। लेखक आँख मूँदकर प्राची डिजिटल पब्लिकेशन पर भरोसा कर सकते हैं। एक बार पुनः प्राची डिजिटल के तमाम कर्मी का शुक्रिया / धन्यवाद करते है।
manzoor alam 1
मो. मंजूर आलम
लेखक एवं प्रधानाध्यापक
नवोदित रचनाकार के पास अपनी कृति को जन-जन तक पहुँचाने के लिए पुस्तक को सेल्फ पब्लिशिंग करने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं होता है और प्राची डिजिटल पब्लिकेशन इस कार्य में नवोदित रचनाकारों को सबसे कम कीमत पर बेहतर सेवाओं के साथ यह विकल्प प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त बड़े ही मृदुभाषी भाई राजेन्द्र सिंह बिष्ट के कार्यशैली से मैं प्रभावित हूँ। उनसे बातें करने पर ऐसा लगता है कि पुस्तक आपकी नहीं उनकी छप रही है। कवर पेज से लेकर बैक पेज तक के लेआउट से जब तक लेखक संतुष्ट न हो जाए, तब तक उनका सहयोग बना रहता है। प्रकाशन के कार्य के बाद के कार्य के लिए लेखक को चिंतित होने की जरूरत नहीं पड़ती। सेल्फ पब्लिशिंग में जितनी मुफ्त सेवाएँ प्राची डिजिटल पब्लिशिंग देती है, उन सब सेवाओं हेतु अन्य पब्लिशिंग हाउस पैसे लेते हैं। मैं प्राची डिजिटल पब्लिशिंग के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।
rakesh kumar ji
राकेश कुमार श्रीवास्तव 'राही'
ब्लॉगर, उपन्यासकार, कवि एवं इंजीनियर
Prachi digital publication is a good place for new writers. I recommended to all who wish to publish his/her book . Prachi digital publication service is so good and work are also very nice, good quality of paper and printing on good price. Fully satisfactory work.
Dr Pradeeep Sumnkshr
Dr. Pradeep Kumar Sumanakshar
Poet & President of Kavita Manch, Delhi
सर्वप्रथम तो मैं बडे भाई राजेन्द्र सिंह बिष्ट और उनकी पूरी टीम ( प्राची डिजिटल पब्लिकेशन ) को हृदयतल से हार्दिक शुभकामनायें और बधाई देता हूं कि ऐसे नेक कार्यों के लिये तत्पर हैं और बडे से लेकर छोटे लेखकों को भी अपना 100% देते हैं। एक लेखक के रूप में मैं इतना पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि ये एक बेहतरीन पब्लिकेशन है जहां आपको पूरी तरह सन्तुष्ट किया जायेगा।
Neelendra
नीलेन्द्र शुक्ल "नील"
कवि एवं लेखक
प्राची डिजिटल पब्लिकेशन के सहयोग से पुस्तक प्रकाशित कराने का अनुभव अपनत्व से भरा रहा। इनके मैत्रीपूर्ण व्यवहार व लेखक के सहयोग के लिए तत्परता हृदयस्पर्शी हैं, साथ ही प्राची डिजिटल पब्लिकेशन की प्रिंटिंग क्वालिटी भी प्रसंसा के अधिकारी हैं। प्राची डिजिटल पब्लिकेशन के साथ पुस्तक प्रकाशित कराने की प्रक्रिया के दौरान इस प्रकार की अनुभूति होती है, मानो आप किसी अपने पुराने मित्र के साथ संवाद कर रहें हों तथा निःसंकोच उन्हें दिशानिर्देश देने में सक्षम हों।
Kundan Kumar
कुन्दन कुमार
कवि एवं लेखक
प्राची डिजिटल पब्लिकेशन एक ऐसा नाम जो हर लेखक की उम्मीद पूरी कर सकता है। लेखक आर्थिक दृष्टि से कितना भी कमजोर क्यों ना हो। एक लेखक का सपना होता है कि उसकी अपनी किताब हो, जिससे वह समाज में अपनी एक अद्भुत छवि बना सके। यह अद्भुत छवि प्राची डिजिटल पब्लिकेशन से जुड़कर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। अधिकांश पब्लिकेशन उच्च कीमत पर मुद्रण कार्य करते हैं जिससे मध्यम व निम्न वर्ग के लेखकों की उम्मीदों पर पानी फिर जाता है। मैं खुद इस संस्था से जुड़कर बहुत कुछ प्राप्त कर चुका हूं। शायद आगे और बेहतर परिणाम नहीं प्राप्त कर सकूं। मैं तो यहीं कहूंगा अगर एक लेखक को जो आर्थिक दृष्टि से थोड़ा निम्न हो चाहे उच्च वर्ग एक बार इस पब्लिकेशन की गुणवत्ता को जरूर आजमाएं। यहां कम दाम के साथ उत्तम गुणवत्ता भी प्रदान की जाती है। मैं राजेन्द्र सिंह बिष्ट जी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे एक उज्ज्वल छवि देने में अपनी पूर्ण भूमिका निभाई।
Khem Singh Chauhan
खेम सिंह चौहान "स्वर्ण"
संस्थापक: बाल काव्य मंच
आज आवश्यकता है, दबी हुई प्रतिभाओं को पहचानने की, उन्हें तराशने की। अँगुली पकड़कर सही राह दिखाने की। इस दिशा में प्राची डिजिटल पब्लिकेशन का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। इसके लिए प्राची डिजिटल पब्लिकेशन और उनकी मेहनतकश टीम को अशेष शुभकामनाएं!
eklavya
ध्रुव सिंह 'एकलव्य'
कवि एवं लेखक
प्राची डिजिटल प्रकाशन से जुड़कर मुझे बेहद प्रसन्नता हुई। जो मेरे सपने थे अपनी पुस्तक को पेपरबैक पर लाने की वह पूरी हुई। साथ ही बहुत ही अनुभवी और देश के वाणी पुत्रों के सानिध्य में आने से लेखन में और भी रुचि बढ़ी। फलस्वरूप कई साझाकव्य संग्रह और साझा विविध संग्रह भी प्रकाशित हो सकीं। किफायती और समय समय पर अच्छे सुझाव देने व लेने वाले, ऐसे प्लेटफार्म तैयार करने वाले जो युवा लेखकों, कवियों को नई पहचान दिलाएं। पुस्तक पर त्वरित कार्य करने के कारण पुस्तक समय पर ही मिल जाती है।आपकी ओर से को देरी नहीं कि जाती है। हमारी, पंचरतन, जन्मदात्री मां, अनुभूति, कहानी संग्रह आदि साझा पुस्तकें बिल्कुल समय पर प्राप्त हो रही हैं।
Brijmohan Tyagi 1
बृजमोहन त्यागी
लेखक, कवि एवं शिक्षाविद

Reviews on Google

Prachi Digital Publications has received a five star rating on Google from the published authors and co-authors. You can read and see for yourself on Google.

Reviews on Facebook

Prachi Digital Publication has also received a five star rating on Facebook from the published authors and co-authors. You can read and review yourself on Facebook.