नीचे बॉक्स में दिए गये पूरे घोषणा पत्र को नियमावली सहित कॉपी करें और उसमें संकलन का नाम एवं वांछित जानकारी भरें। इसके बाद घोषणा पत्र को नियमावली के साथ editor.prachidigital@gmail.com पर प्रेषित कर दें। ध्यान दें कि बॉक्स में दी गई नियमावली को घोषणा पत्र के साथ भेजना आवश्यक है।

या घोषणा पत्र डाउनलोड करें और प्रिन्ट करके ई-मेल से प्रेषित करें। कृपया ध्यान दें कि अपना घोषणा पत्र अपनी व्यक्तिगत ई-मेल से प्रेषित करें। यदि आपका घोषणा पत्र आपकी स्वयं की ई- मेल से प्राप्त नहीं होता है, तो आपकी रचना को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Printable घोषणा पत्र फार्मेट डाउनलोड करें।

नीचे बॉक्स में दिए गये घोषणा पत्र को कॉपी करें और उसमें वांछित जानकारी को भरकर हमें ई-मेल पर प्रेषित करें।

साझा संकलन में शामिल होने के लिए नियमावली व शर्ते और घोषणा पत्र-

✅ मुझे ज्ञात है कि संकलन में सिर्फ हिन्दी भाषा की रचनाएं ही स्वीकार्य हैं। संकलन में मेरे द्वारा हिन्दी रचनाओं नि:शुल्क प्रकाशित करने हेतु प्रेषित किया गया हैं।

✅ मुझे ज्ञात है कि संकलन का पेपरबैक संस्करण प्रकाशित किया जायेगा। संकलन में शामिल किसी भी रचनाकार को संकलन की पेपरबैक प्रतियाँ नि:शुल्क उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। रचनाकार अपनी प्रति प्रकाशक प्राची डिजिटल पब्लिकेशन की वेबसाइट से MRP + Delivery Charges पर प्री-आर्डर कर प्राप्त कर पाएंगें। सीधे प्राची डिजिटल पब्लिकेशन के ऑनलाईन स्टोर से न्यूनतम 1 प्रति आर्डर करने पर रचनाकार को प्रिन्टेड प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। जो कि मुझे मान्य है और मैं अपनी पूर्ण सहमति प्रदान करता/करती हूँ।

✅ मुझे ज्ञात है कि संकलन का प्रकाशन रचनाकारों को हिन्दी साहित्य में रचनात्मकता की ओर बढ़ाने के उद्देश्य व रचनाकारों को एक साहित्यिक मंच उपलब्ध कराना और हिन्दी साहित्य को समृद्व करने के उद्देश्य से किया जा रहा है, साथ ही प्रतिभा खोज और लेखन प्रोत्साहन हेतु एक छोटा सा प्रयास भर है, अत: प्रकाशक या संपादक किसी भी लेखक को नि:शुल्क प्रति एवं रॉयल्टी देने के लिए बाध्य (उत्तरदायी) नहीं हैं। जो कि मुझे मान्य है और मैं अपनी पूर्ण सहमति प्रदान करता/करती हूँ।

✅ मुझे ज्ञात है कि संकलन में प्रकाशित रचनाओ से संबंधित किसी भी वाद-विवाद के लिए लेखक स्वयं जिम्मेदार होंगे। जिसमें संपादक मंडल या प्राची डिजिटल पब्लिकेशन की कोई जिम्मेदारी नही होगी, न ही संपादक या प्रकाशक कोई हस्तक्षेप करेगा, न ही उम्मीद की जाए। जो कि मुझे मान्य है और मैं अपनी पूर्ण सहमति प्रदान करता/करती हूँ।

मैं ……………………………………………………
पुत्र /पुत्री……………………………………………
पता …………………………………………………
राज्य …………………………………………………
पिन कोड ……………………………………….
मोबाइल ……………………………………………


घोषणा करता/करती हूँ कि मेरे द्वारा ( संकलन का नाम ) संकलन के लिए भेजी गई रचना / रचनाएं स्वरचित, मौलिक व अप्रकाशित है, जिसके प्रकाशन अधिकार, कॉपीराईट सहित सभी संबंधित सर्वाधिकार मेरे पास सुरक्षित है। यदि भविष्य में मेरे द्वारा भेजी गई रचना / रचनाओं को लेकर किसी भी तरह का वाद-विवाद होता है तो उसके लिए केवल मैं स्वयं (लेखक) ही जिम्मेदार होऊंगा/होऊंगी, जिसमें संपादक या प्रकाशक की किसी भी प्रकार से कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। मैने ( संकलन का नाम ) संकलन में शामिल होने के लिए संकलन के सभी नियम व शर्तो को ध्यानपूर्वक पढ़ लिया है, मैं उपरोक्त नियम एवं शर्तों से पूर्ण सहमत हूँ और मैं प्रकाशक प्राची डिजिटल पब्लिकेशन से अनुरोध करता/करती हूँ कि मेरी रचनाओं को सग्रह में शामिल कर प्रकाशित करने का कष्ट करें।

लेखक के हस्ताक्षर………………..
लेखक का नाम………………..
दिनांक : ……………………………….
स्थान : ………………………………….

ध्यान दें : कृपया घोषणा पत्र में उल्लेखित (संकलन का नाम) की जगह प्राची डिजिटल पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित उस संकलन का नाम लिखें, जिसमें आप सहभागिता करना चाहते हैं। ताकि आपके द्वारा चयनित संकलन के लिए आपकी सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। साथ ही यह भी ध्यान दें, किसी भी रचनाकार का घोषणा पत्र अधूरा प्राप्त होने पर या अपूर्ण या गलत जानकारी देने या होने पर रचनाकार की सहभागिता को रद किया जा सकता है।

Copyright © 2017- PRACHI DIGITAL PUBLICATION, All Rights Reserved