Prachi Digital Publication

Betiyan Web1

आपका सादर स्वागत है। ‘बेटियाँ’ साझा विविधा संग्रह का उद्देश्य बेटा और बेटी में भेदभाव की भावना को खत्म करने का संदेश प्रदान करना है और रचनाकारों को लेखन के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके अलावा नये प्रतिभाशाली रचनाकारों को वरिष्ठ साहित्यकारों के मध्य शामिल कर प्रकाशित लेखक बनने का सुअवसर प्रदान करना है और उन्हें उत्कृष्ट सृजन के लिए सम्मानित करना है।

Last date for submission : 20 May 2022
Contribution amount : ₹ 550/- (Per Participant)
Estimated Publication : June, 2022
Total Slots : 33 Participant

आपका सादर स्वागत है। ‘बेटियाँ’ साझा विविधा संग्रह का उद्देश्य बेटा और बेटी में भेदभाव की भावना को समाप्त करने का संदेश प्रदान करना है। इसके अलावा नये प्रतिभाशाली रचनाकारों को वरिष्ठ साहित्यकारों के मध्य शामिल कर प्रकाशित लेखक बनने का सुअवसर प्रदान करना है और उन्हें उत्कृष्ट सृजन के लिए सम्मानित करना है।

Last date for submission :
20 May 2022
Contribution amount :
 550/- (Per Participant)
Estimated Publication :
June, 2022
Total Slots :
33 Participant

भुगतान के बाद रचनाएं प्रेषित करने हेतु ई-मेल-

hindi@prachidigital.in

नोट : ई-मेल के विषय में हिन्दी में ‘बेटियाँ‘ या अंग्रेजी में ‘Betiyan‘ शीर्षक अवश्य लिखें।

संग्रह की संपादिकाएं

( संपादिका )
Shahana Parveen Anthology Editor

शाहाना परवीन

शाहाना परवीन जी कवयित्री और लेखिका हैं। आपके अब तक तीन काव्य संकलन एवं एक बाल कहानी संकलन प्रकाशित हो चुकें हैं। आप कई साझा पुस्तकों में सहभागिता कर चुकीं है। आपको साहित्य के क्षेत्र में कई सम्मान प्राप्त हो चुकें हैं।

( संपादिका )
Guriya Kumari Anthology Editor

गुड़िया कुमारी

गुड़िया कुमारी जी युवा कवयित्री व लेखिका और अंग्रेजी साहित्य से स्नातक की छात्रा हैं। आप वर्तमान में बिहार लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहीं हैं। आपका एक काव्य संकलन ‘तुम अपना ख्याल रखना’ प्रकाशित हो चुका है।

'बेटियाँ' संकलन में शामिल होने के लिए नियम एवं शर्तें-

✔ ‘बेटियाँ‘ साझा काव्य संकलन में देशभर से कोई भी इच्छुक सम्मानित रचनाकार प्रतिभाग कर सकतें हैं। इस ‘बेटियाँ‘ साझा काव्य संकलन में ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर प्रथम 33 रचनाकारों को स्थान दिया जाएगा।

✔ ‘बेटियाँ‘ साझा काव्य संकलन में प्रतिभाग करने के लिए प्रत्येक रचनाकार को Rs. 550/- सहयोग राशि का भुगतान करना अनिवार्य है, अन्यथा संग्रह में कोई स्थान नहीं दिया जायेगा। ‘बेटियाँ‘ साझा काव्य संकलन में अधिकतम 33 प्रतिभागियों को ही शामिल किया जायेगा।

✔ प्रत्येक रचनाकार को रचनाओं के लिए 9 पृष्ठ और 1 पृष्ठ परिचय के लिए दिया जायेगा, अर्थात कुल 10 पेज प्रत्येक रचनाकार को दिए जाऐंगे। ‘बेटियाँ‘ साझा काव्य संकलन के लिए प्रत्येक प्रतिभागी अधिकतम 9 कविताएं प्रेषित कर सकते हैं। प्रत्येक कविता न्यूनतम 12 पंक्ति और अधिकतम 24 पंक्तियों की होनी चाहिए। कृपया अपनी कविता की सही तरीके से प्रूफ रीडिंग करके ही भेजें, यदि कोई त्रुटियां पाई जाती है, तो रचना को आपके लिए संसोधन हेतु प्रेषित किया जाएगा।

✔ रचनाकार के परिचय पेज या प्रमाण पत्र में सुश्री संबोधन को छोड़कर अन्य संबोधनों श्रीमती / श्रीमान / श्री / कुमारी आदि शब्दों का प्रयोग नहीं किया जाएगा, इसलिए कृपया इन शब्दाें के प्रयोग के लिए आग्रह भी न करें, क्योंकि संकलन के परिचय एवं प्रमाण पत्र का फार्मेट में स्थान उपलब्ध नहीं कराया गया है। वहीं, आप स्वयं अपना परिचय एवं रचनाएं प्रस्तुत कर रहें हैं, ऐसे में स्वयं ही अपने नाम में श्री या श्रीमती संबोधन का प्रयोग उचित भी नहीं है।

✔ संपादक मंडल को पूर्ण अधिकार होगा कि यदि किसी रचनाकार की रचना के किसी भी भाग में अशुद्धियाँ पाई जाती हैं तो उनमें सुधार करके उन्हें प्रकाशन योग्य तैयार करें। यदि कोई रचना या किसी रचना की कोई पंक्ति आपत्तिजनक लगे तो उसे बदलने के लिए रचनाकार को सूचित किया जाएगा ताकि आगे चलकर कोई विवाद ना हो। यदि रचना में विवादित या अभद्र या अशोभनीय शब्दावली का प्रयोग किया जाता है, तो ऐसी रचना को रिजेक्ट कर दिया जाएगा। 

✔ प्राची डिजिटल पब्लिकेशन की ओर से ‘बेटियाँ‘ साझा काव्य संकलन में प्रतिभाग करने वाले रचनाकारों को ‘बेटियाँ‘ साझा काव्य संकलन में प्रतिभाग करने के लिए प्रिन्टेड सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा, जो कि कोरियर द्वारा संकलन के साथ प्रेषित किया जाएगा।

✔ संकलन में सहभागिता के लिए सहयोग राशि नियमावली के शुरू में दिए गये बटन ‘Book Your Slot‘ पर क्लिक कर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। यदि रचनाकार किसी अन्य के माध्यम से सहयोग राशि या रचनाएं प्रेषित करते हैं और वह प्रकाशक को प्राप्त नहीं होती है तो ऐसे मामले में रचनाकार स्वयं जिम्मेदार होगा, इसके लिए प्रकाशक की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

✔ रचनाकार सहयोग राशि जमा करने के पश्चात प्राची डिजिटल पब्लिकेशन को व्हॉटसएप 09760417980 पर रसीद की फोटो भेजें, ताकि आपको ‘बेटियाँ‘ साझा काव्य संकलन के ऑफिसियल ग्रुप में शामिल किया जा सके एवं अपनी रचनाएं निर्धारित ई-मेल hindi@prachidigital.in पर प्रेषित करें।

✔ संपादक मंडल या प्रकाशक प्राची डिजिटल पब्लिकेशन द्वारा ‘बेटियाँ‘ साझा काव्य संकलन के लिए प्राप्त होने वाली रचनाओं को लेकर कोई भी निर्णय अंतिम होगा और प्राची डिजिटल पब्लिकेशन किसी भी निर्णय एवं नियम व शर्तों में बदलाव करने के लिए स्वतंत्र होगा।

✔ ‘बेटियाँ‘ साझा काव्य संकलन का प्रकाशन प्रतिभा खोज और लेखन प्रोत्साहन हेतु आयोजित स्पर्द्धा है, अत: प्रकाशक प्राची डिजिटल पब्लिकेशन ‘बेटियाँ‘ साझा काव्य संकलन में प्रतिभाग करने वाले किसी भी लेखक को रॉयल्टी देने के लिए बाध्य नहीं है।

✔ ‘बेटियाँ‘ साझा काव्य संकलन में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक रचनाकार को प्रकाशित ‘बेटियाँ‘ साझा काव्य संकलन की एक प्रति नि:शुल्क उपलब्ध करायी जायेगी, जो कोरियर द्वारा प्रेषित की जाएगी। यदि लेखक अतिरिक्त प्रतियाँ प्राप्त करना चाहते है तो उन्हे डिस्काउंट पर उपलब्ध कराई जायेगी (कम से कम 20 प्रतियों के लिए मान्य)। जो सिर्फ प्रिन्टिग प्रोसेस से पूर्व आर्डर करने पर ही मान्य रहेगी। उसके बाद किसी भी प्रकार का डिस्काउंट नहीं दिया जाएगा। प्रिन्टिग कार्य पूर्ण होने के बाद संकलन को ऑनलाईन अमेजन या फ्लिपकार्ट से आर्डर किया जा सकता है।

✔  यदि आप ‘बेटियाँ‘ साझा काव्य संकलन से संबंधित अन्य कोई जानकारी चाहते हैं तो हमें व्हॉटसएप के माध्यम से 9760417980 पर संपर्क करें।